Which and how many ragas to learn to become a singer or musician?

Spread the love

Rate this post

                         🙏🎹🇦🇮🎻🇱🇷🎤🇭🇲🎵🇨🇦🎵🇲🇾🎤🇬🇧🎵🇭🇲🎤🇳🇪🙏

Which and How Many Ragas to Learn to Become a Singer or Musician ?

🙏🎵 Friends, if you are also learning music or thinking about learning music, then it is very important for you to read this post because in this post I am going to talk about such a topic, about which every music learner be one time definitely thinks and that topic is raga, yes raga, friends if you are learning music or want to learn music especially Indian classical and folk music then you have to learn raga to become a good singer or musician and a singer or to become a musician it is very important to learn ragas, because by learning ragas, you get a lot of knowledge of music, as you go on learning ragas, their  Badish like Chotha khayal,  Bada Khyal their taan, Boltaan and aalap.  So your throat gets ready for singing in a wonderful way, and you get to know those subtleties of music which no common man can understand at all, because if you ask a common man that brother raga  What is the Paked of Bhairavi or to tell about his taan, he will not be able to tell at all because he is not learn music like you.  That’s why I always say that if you want to become a successful singer or musician, then you must learn the raga, you must have prepared your throat, your hand will also move fast on the harmonium or keyboard and later you will surely count be among the  music scholars also, and there will be no fear in your mind that if any music master or teacher asks anything, then you will not be able to answer it, and by learning your raga, it also shows that you have learned something.  Received proper education of music from a good master.  But whenever a music learner is at the beginner level, then a question definitely comes in his mind that how many ragas should we learn or how many ragas will we have to learn to become a singer or musician?  So the main topic of this post today is that how many ragas should be learned to become a singer or musician, because friends, the number of ragas is in hundreds of thousands, you will get upset thinking that which raga to learn and which raga  Don’t learn, friends, the first thing is that music is an ocean, the more knowledge you get about it, the better it is for you because this knowledge will make you a master of music one day, and the second thing is that I will give you some ragas.  I am going to tell the names of you, at least you must learn this raga so that you can become a good singer or musician one day, so let us now tell you which are those ragas, which are important for you to learn because our  Most of the Songs, Ghazals, Bhajans, Qawwali, Gurbani Shabad are based on these ragas, but before that you must learn the 10 main thaats of Indian classical music, because all ragas are made from these 10 thathas and they are ten thaaths.  Are:– But before that you must learn the 10 main Thaats of Indian Classical Music, because all the Ragas from these 10 Thaats  are made and they are ten thats, Bilawal, Yaman Kalyan, Khammaz, Bhairav, Purvi, Marwa, Kafi, Todi, Asavari, Bhairavi,
 

 

 Ragas Which is important for you to Learn :

(1) Bhairav

(2) Kafi

(3) Khammaz

(4) Bhupali

(5) Bilawal

(6) Yaman Kalyan

(7) Bhairavi

(8) Desh

(9) bageshree

(10 ) Jaunpuri

(11) Vrindavani Sarang

(12) Bhimplasi

(13) Durga

(14) Shankara

(15) Marwa

(16) Todi

(17) Multani

(18) Bihag

(19) Darbari Kanda

(20) Bahar

(21) Shivranjani

(22) Puria

(23) Adana

(24) Purvi

(25) Patdeep

(26) Jai-Jay Vanti

(27) Malkauns

(28) Kalavati

(29) Charukesi

(30) Ahir Bhairav

(31) Hindol

(32) Sohni

(33) Kalingada

(34) Peelu

(35) Tailang

(36) Chandrakauns

(37) Ramkali

(38) Hansdhwani

(39) Kirwani

(40) Madhuvanti

 (41) Bairagi

 

 *All these ragas I have told you above, try to learn more and more of them, because this raga will always Useful for you, along with these Ragas, you should also know about some of the rhythms of Indian classical music because it Rhythms will also useful  for you.ment, andwinderr.Joll

  🙏🎹🇦🇮🎻🇱🇷🎤🇭🇲🎵🇨🇦🎵🇲🇾🎤🇬🇧🎵🇭🇲🎤🇳🇪🙏

सिंगर या संगीतकार बनने के लिए कितने और कौन-कौन से राग सीखें ?

🎤दोस्तो अगर आप भी संगीत सीख रहे हैं या संगीत सीखने के बारे में सोच रहे हैं तो ये पोस्ट पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इस पोस्ट में मैं एक ऐसे विषय पर बात करने वाला हूँ जिसके बारे में कभी ना कभी हर संगीत सीखने वाला एक बार जरूर सोचता है और वो विषय है राग,जी हां राग, दोस्तो अगर आप संगीत सीख रहे हैं या संगीत सीखना चाहते हैं खासतौर पर भारतीय शात्रीय और लोक संगीत तो आपको एक अच्छा गायक या संगीतकार बनने के लिए राग सीखने पड़ते हैं और एक गायक या संगीतकार बनने वाले के लिए राग सीखना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी भी है,क्योंकि राग सीखने से आपको संगीत का बहुत ज्यादा ज्ञान हो जाता है, जैसे-जैसे आप राग उनकी बदिशें जैसे कि छोटा खयाल बड़ा ख़याल उनकी तानें, बोलताने और आलाप सीखते जाते हैं तो आपका गला एक अदभुत तरीके से गायकी के लिए तैयार होता जाता है,और आपको संगीत की उन बारीकियों का पता चलता जाता है जिनको कोई भी आम आदमी बिलकुल नहीं समझ पाता है, क्योंकि अगर आप किसी आम आदमी को ये पूछें कि भाई राग भैरवी की पकड़ क्या है या उसकी तानों के बारे में बताना तो वो बिलकुल नहीं बता पाऐगा क्योंकि उसने उसने आप की तरह संगीत को बारीकी से नहीं सीखा है, इस लिए मैं ये हमेशा कहता हूँ कि अगर आप एक कामयाब गायक या संगीतकार बनना चाहते हैं तो राग ज़रुर सीखें,गले की तैयारी ली होगी हरमोनियम या कीर्बोड पर आपका हाथ भी तेज़ चलेगा और बाद में आपकी गिनती संगीत के विद्वानो में भी ज़रूर होगी,और आपके मन में कोई डर भी नहीं रहेगा कि कोई भी संगीत का गुरु या उस्ताद कुछ पूछ ले तो आप उसका जवाब ना दे पाएं,और आपके राग सीखने से इस बात का भी पता चलता है कि आपने किसी अच्छे उस्ताद से संगीत की सही ढंग से शिक्षा प्राप्त की है। लेकिन जब भी कोई संगीत सीखने वाला बिगनर लेवल पर होता है तो उसके मन में एक सवाल ज़रूर आता है कि हमें एक गायक या संगीतकार बनने में लिए कितने राग सीखने चाहिए या कितने राग सीखने पड़ेंगे? तो आज की इस पोस्ट का मुख्य विषय यही है कि गायक या संगीतकार बनने के लिए कितने राग सीखने चाहिए क्योंकि भाई रागों की संख्या तो सैकडों हज़ारों में हैं आप तो यही-सोच सोच कर परेशान हो जाएंगे कि कौन सा राग सीखें और कौन सा राग ना सीखें,तो दोस्तो पहली बात तो ये है कि संगीत एक समंदर है आप इसका जितना ज़्यादा से ज़्यादा ज्ञान प्राप्त करलें आपके लिए उतना ही अच्छा है क्योंकि यही ज्ञान आपको एक दिन संगीत का महारथी बनाऐगा और दूसरी बात ये है कि मैं आपको कुछ रागों के नाम बताने जा रहा हूं आप ज़्यादा ना सही कम से कम ये राग ज़रूर सीखलें तांकि आप एक दिन एक अच्छे गायक या संगीतकार बन सकेंतो चलिए अब आपको बताते हैं कि वो कौन- कौन से राग हैं, जो आप लिए सीखने ज़रूरी हैं क्‍योंकि हमारे ज़्यादातर गीत, गज़ल, भजन, कव्वाली, गुरबाणी के शब्द इन्हीं रागों पर आधारित होते हैं,लेकिन इससे पहले आप भारतीय शास्त्रीय संगीत के 10 मुख्य थाठ ज़रूर सीख लें, क्योंकि इन 10 थाठों से ही से सारे राग बने हुए हैं और वो दस थाठ हैं:–लेकिन इससे पहले आप भारतीय शास्त्रीय संगीत के 10 मुख्य थाठ ज़रूर सीख लें, क्योंकि इन 10 थाठों से ही से सारे राग बने हुए हैं और वो दस थाठ हैं, बिलावल, यमन कल्याण, खम्माज, भैरव, पूर्वी, मारवा, काफी, तोड़ी, आसावरी, भैरवी,

   राग जो आपके लिए सीखने जरूरी हैं 

(1) भैरव
(2) काफ़ी
(3) खम्माज
(4) भुपाली
(5) बिलावल
(6) यमन कल्याण
(7) भैरवी
(8) देस
(9) बागेश्री
      (10 ) जौनपुरी
      (11) बृन्दावनी सारंग
      (12) भीमप्लासी
      (13) दुर्गा
      (14) शंकरा
      (15) मारवा
      (16) तोड़ी
      (17) मुल्तानी
      (18) बिहाग
      (19) दरबारी कान्ड़ा
      (20) बहार
      (21) शिवरंजनी
      (22) पुरी या
      (23) अड़ाना
      (24) पूर्वी
      (25) पटदीप
      (26) जै-जै वन्ती
      (27) मालकौंस
      (28) कलावती
      (29) चारूकेसी
      (30) अहीर भैरव
      (31) हिंडौली
      (32) सोहनी
      (33) कलिंगडा़
      (34) पीलू
      (35) तिलंग
      (36) चन्द्रकौंस
      (37) रामकली
      (38) हंसध्वनी
      (39) किरवानी
      (40) मधुवंती
      (41) बैरागी
यह जितने भी राग मैंने आपको ऊपर बताए हैं, आप कोशिश करें इनमें से ज्यादा से ज्यादा सीख ले, क्योंकि यह राग आपके हमेशा काम आते हैं, इन रागों के साथ-साथ आप भारतीय शास्त्रीय संगीत की कुछ तालों की भी जानकारी ले लें क्योंकि यह भी आपके बहुत ज्यादा काम आएंगी।

Note:–Click on the image of Your favourite and Best Quality instrument to Purchase


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!