Most Popular Ragas of Indian Classical Music.
🙏🎶🇨🇦🎷🎵🎻🇭🇲🇰🇷🎤🎹🇲🇾🎵🎻🇲🇾🇳🇪🙏
Friends, if you want to succeed in the field of music, and you want to earn name, money and fame from the field of music by learning music, becoming a singer musician or instrument player. Then you have to learn some special nuances of music. Not only do you have to learn. He will also have to use it in his singing and playing and use in your riyaz (Music Practice) And what are the special nuances of that music? I have written 2 posts on this subject whose title is These 10 Subtleties of Music Can Make your Singing a lot better (Part-1) and These 10 Subtleties of Music Can Make your Singing a lot better (Part-2) Must read the post, along with learning the nuances of music, you will also have to learn some ragas because unless you learn the raga, what will you not be proper about singing and playing, and become a successful singer, composer or an instrument player How many and which ragas should be learned in order to become one. I have also written a post on this subject titled Which and how many ragas to learn to become a singer or musician? And a video has been made which is titled How many learn raags to become a singer? (English Subtitles) If you want more information on this topic, then you can also read that post and watch that video also. In order to succeed in the field of music and become a singer, musician or an instrument player, how many and which ragas should be learned,Which and how many ragas to learn to become a singer or musician? in that post and video I have told about many ragas. About 40-50 ragas have been told, because when you start learning music and after learning alankar for a few days, many questions related to ragas often come in your mind, like how many ragas to learn to become a singer? Learn how many ragas to become a musician? Learn how many ragas to become an instrument player? Which raga should be learned? Which ragas should a singer learn? But in today’s post I am going to tell you about the main 10 ragas of Indian classical music. If you want to be successful in the field of music, How to become a Good Singer and Musician basic to advance Lavel then you have to learn this raga in any case and what are those 10 main ragas of Indian classical, let us now tell you about them one by one:–
(1) Raag-Bhairav
If you are a beginner in the field of music, you are a music beginner, then first of all you should learn raga Bhairav who is a teacher of music, he also teaches raga Bhairav first in the music class because the notes of raga Bhairav are they are very easy and understand you very well. But don’t take it easy and think that this raga will not use in future. so this thinking of your not right. This raga is also very useful going forward. Many songs, ghazals, bhajans have been made in this raga. It is a serious raga in nature and first of all if you are a beginner to music then you should first learn Raga Bhairav.
(2) Raga-kafi
After learning Bhairav raga you should learn raga kafi . Many songs, ghazal bhajans have also been made in raga kafi This is also a very easy raga for a beginner. As you learn the music, you will come to know which songs are made in raga kafi. That’s why after learning Bhairav raga, you should learn a raga kafi.
(3) Raga- Khamaj
After learning raga Bhairav and kafi you should learn raga Khamaj because after learning a few ornaments and raga Bhairav after your hand starts moving very well on harmonium, keyboard or piano, and in the raga that is Khamaj both the ni Notes is used . full tone Ni in ascending and half tone ni in descending, so after that you should learn raga khamaj, because after learning these two ragas it becomes easy for you to learn raga khamaj.
(4) Raga-Bhairavi
After learning raga Bhairav, Kafi and Khamaj, you should learn raga Bhairavi because this raga is a very famous raga and this raga has a lot of value in Indian music, there are many songs, ghazals, bhajans in this raga too. . About 70% to 80% of the songs are in raga Bhairavi.
Read More :–What are Shuddha, Chhayalag and Sankirn raga in Indian classical music
(5) Raga-Darbari
Bhairav, Kafi, Khamaj and Bhairavi, which is the next raga you should learn. His name is Darbari Kanada Darbari Kanada is also a very famous raga of Indian classical music, many songs, ghazals, bhajans have been made in this raga too. If you want to be successful in the field of music, then you have to learn this raga too.
(6) Raga-Pahadi
Next is the raga which is very important for you to learn, its name is Raga Pahari, raga Pahari is also a very popular raga. There are many songs in this raga as well. Most of the songs of our Indian film industry i.e. Bollywood are composed in raga Pahari.
(7) Raga-Yaman
The next raga is Yaman, you must also learn raga Yaman because Raga Yaman is also sung and played a lot in Indian music. There are many songs, ghazals and bhajans in this raga as well.
(8) Raga-Shivaranjani
The next raga which you should learn is very important, its name is Shivranjani, Shivranjani raga is also a very famous raga, it also has many songs, ghazals and bhajans. It is a serious raga, mostly made up of sad songs.
(9) Raga-Charukesi
The next raga is Charukeshi, you should also learn the Charukesi raga. This is a very sweet raga (melody). If you sing and play it, you will enjoy it a lot and if you sing it in any stage performance then the listeners will also enjoy it.
(10) Raga-Malkauns
And the 10th raga Malkauns, this raga is also a very melodious raga. There are many songs, ghazals, bhajans in it. If you are learning music then you should definitely learn this raga as well.
Read More :–How to make a career in music field ? Or How to Start Career in Music? (Part-1)
You can also Visit and Subscribe to My YouTube channel Mr.jolly’s Music Classes to See Knowledgeful Videos of Theory and Practical related to Music,
भारतीय शास्त्रीय संगीत के मुख्य राग
🙏🎶🇨🇦🎷🎵🎻🇭🇲🇰🇷🎤🎹🇲🇾🎵🎻🇲🇾🇳🇪🙏
अगर आप संगीत के फील्ड में वाक्य में ही कामयाब होना चाहते हैं,और आप संगीत सीख कर एक सिंगर संगीतकार या इंस्ट्रूमेंट प्लेयर बनकर नाम, पैसा और शौहरत संगीत के फील्ड से कमाना चाहते हैं।तो आपको संगीत की कुछ खास बारीकियों को सीखना पड़ेगा। सिर्फ सीखना ही नहीं पड़ेगा। उनको अपने रियाज़ में अपने गायन और वादन में भी इस्तेमाल करना पड़ेगा। और वह संगीत की खास बारीकियों कौन सी है? इस विषय पर मैंने दो पोस्टें लिखी हुई है जिनका टाईटल है These 10 Subtleties of Music Can Make your Singing a lot better (Part-1) और (part -2) अगर आप संगीत की इन बारीकियों के बारे में नहीं जानते हैं तो आप उस पोस्ट को जरूर पढ़ लें, संगीत की बारीकियां सीखने के साथ-साथ आपको कुछ राग भी सीखने पड़ेंगे क्योंकि जब तक आप राग नहीं सीखेंगे तब तक आपको गायन और वादन बारे में प्रॉपर क्या नहीं होगा,और एक कामयाब सिंगर, संगीतकार या एक ईंस्टूमेंट प्लेयर बनने के लिए कितने और कौन-कौन से राग सीखने चाहिए। इस विषय पर भी मैंने एक पोस्ट लिखी हुई है जिसका टाइटल है Which and how many ragas to learn to become a singer or musician? और एक वीडियो बनाई हुई है जिसका टाइटल है Singer बनने के लिए कितने राग सीखें ?How many Learn raags to become a singer? ( English Subtitles) अगर आप इस विषय पर और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं और उस वीडियो को भी देख सकते हैं उस पोस्ट को पढ़ने से और उस वीडियो को देखने से आपको पता चल जाएगा, कि आपको संगीत के फील्ड में कामयाब होने के लिए और एक सिंगर, संगीतकार या फिर एक इंस्ट्रूमेंट पलेयर बनने के लिए कितने और कौन-कौन से राग सीखने चाहिए,उस पोस्ट और वीडियो में मैंने काफी सारे रागों के बारे में बताया है। तकरीबन 40-50 रागों के बारे में बताया है,क्योंकि जब आप संगीत सीखना शुरू करते हैं और कुछ दिन अलंकार सीखने के बाद रागों से रिलेटेड आपके मन में बहुत सारे सवाल अक्सर आते रहते हैं, जैसे के सिंगर बनने के लिए कितने राग सीखें? संगीतकार बनने के लिए कितने राग सीखें? इंस्ट्रूमेंट पलेयर बनने के लिए कितनी राग सीखें? कौन कौन सा राग सीखना चाहिए ? गायक को कौन कौन से राग सीखने चाहिए? लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको इंडियन क्लासिकल म्यूजिक के मुख्य 10 रागों के बारे में बताने वाला हूं। अगर आप संगीत के फील्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको यह राग हर हाल में सीखने पड़ेंगे और इंडियन क्लासिकल के वो 10 मुख्य राग कौन-कौन से हैं, चलिए अब उनके बारे में एक-एक करके आपको बताते हैं:–
(1)राग-भैरव
अगर आप संगीत के फील्ड में शुरुआत करने वाले हैं, आप एक म्यूजिक बिगनर हैं तो सबसे पहले आपको राग भैरव सीखना चाहिए जो संगीत के टीचर होते हैं वह भी म्यूजिक की क्लास में सबसे पहले राग भैरव सिखाते हैं क्योंकि राग भैरव के स्वर जो होते हैं, वह बहुत आसान होते हैं और आपके बड़े अच्छे तरीके से समझ में आ जाते हैं। लेकिन आसान समझ कर यह मत सोचना कि यह राग आगे जाकर काम नहीं आता। यह राग आगे जाकर भी बहुत काम आता है। इस राग में बहुत सारे गीत, ग़ज़ल, भजन बने हुए हैं। यह एक गंभीर प्रकृति का राग है और सबसे पहले अगर आप संगीत की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले राग भैरव सीखना चाहिए।
(2) राग-काफी
भैरव राग सीखने के बाद आपको काफी राग सीखना चाहिए। काफी राग में भी बहुत सारे गीत, ग़ज़ल भजन बने हुए हैं। यह भी बिगनर के लिए काफी आसान राग है। जैसे जैसे आप संगीत सीखते जाएंगे तो आपको पता चलता जाएगा कि काफी राग में कौन कौन से गीत बने हुए हैं। इसलिए भैरव राग सीखने के बाद आप राग काफी सीखें,
(3) राग- खमाज
राग भैरव और काफी सीखने के बाद आपको राग खमाज सीखना चाहिए क्योंकि कुछ अलंकार पलटे और राग भैरव और काफी सीखने के बाद आपका हाथ हरमोनियम, कीबोड या पियानो पर बड़े अच्छे तरीके से चलने लगता है और जो राग खमाज होता है, उसमें दोनों नी सवर का प्रयोग होता है। आरोह में शुद्ध नी और अवरोह में कोमल नी, इसलिए उसके बाद आपको राग खमाज सीखना चाहिए,क्योंकि यह दोनों राग सीखने के बाद आपको राग खमाज सीखना आसान हो जाता है।
(4) राग-भैरवी
राग भैरव, काफी और खमाज सीखने के बाद आपको राग भैरवी सीखना चाहिए क्योंकि यह राग बहुत ही मशहूर राग है और इंडियन म्यूजिक में तो इस राग की बहुत ही ज्यादा वैल्यू है, इस राग में भी बहुत ज्यादा गीत, ग़ज़ल, भजन बने हुए हैं। तकरीबन 70 % से लेकर 80 % गीत राग भैरवी में ही होते हैं।
(5) राग- दरबारी
राग भैरव, काफी, खमाज और भैरवी सीखने के बाद अगला जो राग है, आपको सीखना चाहिए। उसका नाम है दरबारी कनड़ा दरबारी कनाड़ा भी इंडियन क्लासिकल म्यूजिक का बहुत ही मशहूर राग है, इस राग में भी बहुत सारे गीत, ग़ज़ल, भजन बने हुए हैं। अगर आपको संगीत के फील्ड में कामयाब होना है तो आपको यह राग भी सीखना ही पड़ेगा।
(6) राग-पहाड़ी
अगला जो राग है जो आपके लिए सीखना बहुत जरूरी है, उसका नाम है राग पहाड़ी, राग पहाड़ी भी बहुत लोकप्रिय राग है। इस राग में भी बहुत सारे गीत बने हुए हैं। हमारी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री यानी के बॉलीवुड के ज़्यादातर गीत राग पहाड़ी में ही बने होते हैं।
(7) राग-यमन
अगला राग है यमना, आपको राग यमन भी ज़रूर सीख लेना चाहिए क्योंकि इंडियन म्यूजिक में राग यमन भी बहुत गाया और बजाया जाता है। इस राग में भी बहुत सारे गीत, ग़ज़ल और भजन बने हुए हैं।
(8) राग-शिवरंजनी
अगला जो राग है जो आपको बहुत ज़रूरी सीखना चाहिए उसका नाम है शिवरंजनी, शिवरंजनी राग भी बहुत मशहूर राग है इसमें भी बहुत सारे गीत, ग़ज़ल और भजन बने हुए हैं। यह एक गंभीर प्रकृति का राग है, इसमें ज्यादातर सैड सॉन्ग बने होते हैं।
(9) राग-चारूकेसी
आगला राग है चारुकेशी, आपको चारुकेसी राग भी सीख लेना चाहिए। यह बहुत ज्यादा मधुर राग है। इसको अगर आप गाएंगे और बजाएंगे तो आपको बहुत आनंद आएगा और अगर आप इसको किसी स्टेज परफारमेंस में भी गाएंगे तो सुनने वालों को भी बहुत आनंद आएगा,
(10) राग -मालकौंस
और दसवां राग मालकौंस यह राग भी बहुत मधुर राग है। इसमें बहुत सारे गीत, ग़ज़ल, भजन बने हुए है। अगर आप संगीत सीख रहे हैं तो आपको यह राग भी ज़रूर सीख लेना चाहिए।
नोट:–दोस्तो अगर आप इंडियन क्लासिकल और फोक म्यूजिक से रिलेटेड किसी खास विषय पर पोस्ट पढ़ना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि मैं आपको उस विषय पर पोस्ट लिख कर दूं तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके मुझे बता सकते हैं और अगर आप किसी खास विषय पर कोई वीडियो देखना चाहते हैं। तब भी आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके मुझे बता सकते हैं। मैं उस विषय पर वीडियो भी बना दूंगा